मूंढापांडे: पुष्पांजलि होम्योपैथिक डॉ. संदीप वर्मा ने जन्म दिन पर किया पौधरोपण
विधान केसरी समाचार
मूंढापांडे। प्रकृति सेवा समिति के तत्वाधान में लोकोशेड पुल के किनारे पर गुंजिता वाटिका में प्रकृति का हरित कवच बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पुष्पांजलि होम्योपैथिक डॉ. संदीप वर्मा जी के जन्म दिवस के अवसर पर पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सजावटी औषधीय, फूल वाले और अन्य सुगंधीय प्रजातियों के पौधे लगाए गए। पौधरोपण के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित जन्मदिन मनाना एक अनूठी पहल है। इस पहल को हम सभी को अपनाना चाहिए और केक आदि की जगह पेड़ पौधों को लगाएंगे तो हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में भी भागीदारी होंगे।
प्रकृति सेवा समिति के विधिक मार्गदर्शक एडवोकेट रमेश आर्य ने कहा कि डॉक्टर संदीप वर्मा ने गुंजिता वाटिका में अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करके एक नई मिसाल पेश की है जिसे आज की युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए।
प्रकृति सेवा समिति के संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि प्रकृति का हरित कवच बढ़ाने के लिए हमें पौधरोपण हेतु अवसर तलाशने होंगे चाहे कोई खुशी का अवसर हो या स्मृति का अवसर अगर हम उसे पेड़ पौधे लगाकर सेलिब्रेट करेंगे तो प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में अहम भागीदारी रहेगी और देश प्रदेश के साथ मंडल जिले और मोहल्ले की हरियाली भी बनी रहेगी। हरेभरे पेड़ पौधे प्रकृति में ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री हैं।
प्रकृति सेवा समिति की अध्यक्षा पर्यावरण प्रेमी रविता पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्रकृति का हरित कवच बढ़ाने हेतु पौधरोपण के साथ ही पौध रक्षण की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह , एडवोकेट रमेश आर्य , युवा समाजसेवी अनुपेन्द्र चैधरी , पुष्पांजलि होम्योपैथी आशियाना डॉ. संदीप वर्मा , परिवर्तन द चेंज कपिल कुमार , युवा कवि आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ , नमन कुमार आर्य , बाल प्रकृति प्रेमी यवन पाल , बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल , अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।