मीरगंज: बैहगुल नदी पर पक्के बाँध को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का किया ऐलान
विधान केसरी समाचार
मीरगंज/शीशगढ़। ग्राम खमरिया के निकट बैगुल नदी पर पक्का रेगुलेटर बाँध निर्माण को लेकर किसान पिछले साढ़े चार वर्षों से माँग कर रहे हैं । शासन से 6 माह पूर्व पक्के बाँध के निर्माण को 57 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी हो चुकी है बाँध निर्माण को पैसों की स्वीकृति के बाद भी बाँध निर्माण का कार्य अव तक शुरू नहीं हो पाया है ।जिससे नाराज दर्जनों गाँवों के किसानों ने आज खमरिया बांध संघर्ष समिति की बैठक कर प्रदर्शन किया और बांध निर्माण का कार्य शुरू नही होने पर ऐलान किया कि जब तक बाँध निर्माण नहीं तव तक किसी भी पार्टी को बोट नहीं देंगे ।
प्रदर्शन करने बाले दर्जनों गाँवों के किसान वेदप्रकाश कश्यप ,नीरज कुमार ,सतेंद्र कुमार ,विजय सिंह ,सुरजीत सिंह ,राजपाल सिंह ,शंकर लाल ,ओमप्रकाश ,जितेन्द्र सिंह ,हरप्रसाद ,लेखराज आदि ने वताया कि पक्के बाँध के निर्माण को शासन से 6 माह पूर्व 57 करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है ।मगर अब तक बाँध का निर्माण शुरू नहीं हुआ है ।जवकि पैसा स्वीकृत होने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर जल्द बाँध निर्माण का कार्य शुरू होने की बात कही थी ।