प्रतापगढः कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह व मोती सिंह के गृह जनपद का सूरत -ए-हाल, पढे पूरी खबर
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़/बाबागंज। कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में उन्ही के विभाग में जिले में तैनात अधिकारी भ्रष्टाचार को जमकर बढ़ावा दें रहें हैं। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी कार्यवाही करने के बजाय लापरवाह और भ्रष्ट नौकरशाहों को अधिकारियों द्वारा जमकर संरक्षण दिया जा रहा है।
तकनीकी सहायक पर कार्यवाही करने की बजाय पुनः भेज दिया ब्लाक, बीडीओ ने कार्यवाही करने के लिए लिखा था पत्र
मामला विकास खंड बाबागंज का है। ब्लाक में तैनात तकनीकी सहायक( टीए) मिथिलेश शुक्ला ने कुसेमर गांव में स्टीमेट से अधिक का एमबी कर दिया था। कार्य का भुगतान करने के समय विभागीय जांच में पूरा मामला बाहर आ गया था।
मामलें को गंभीरता से लेतें हुए तत्कालीन बीडीओ संतोष यादव ने टीए मिथिलेश शुक्ला को ब्लाक से कार्यमुक्त करके जिला मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए उपायुक्त श्रम रोजगार और सीडीओ को टीए के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पत्र लिख दिया था लेकिन जुआड़ू टीए ने अधिकारियों की चरण वंदना करके बाबागंज ब्लाक में ही पुनः डीसी मनरेगा के आदेश से ज्वाइन कर लिया।सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीडीओ द्वारा प्रमाण सहित टीए के खिलाफ कार्यवाही करने की संतुति के बाद भी जिले के अधिकारियों ने कार्यवाही करने के बजाय टीए को पुनः उसी ब्लाक में भेज दिया, जहाँ वो दोषी पाया गया था। मामलें पर सीडीओ प्रभास कुमार का कहना है कि डीसी मनरेगा से कागजात मंगवाकर कार्यवाही की जाएगी।