कुशीनगरः विज्ञान प्रौद्योगिकी भारत सरकार के सौजन्य से मंगलवार को तीन दिवसीय नव प्रयोग कार्यशाला बाबूराम इंटर कॉलेज लमकन कुशीनगर में हुआ शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
कुशीनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान मे बाबूराम इंटरमीडिएट कॉलेज लमकन, कुशीनगर में तीन दिवसीय विज्ञान एवं तकनीकी आधारित नवप्रवर्तन जागरुकता कार्यशाला का सुभारंभ मंगलवार को श्री महात्मा प्रसाद कुशवाहा प्रधानाचार्य एसबीआईसी और तुहिन श्रीवास्तव जेपीएम सोसायटी गोरखपुर के द्वारा विद्यालय के 9वीं से 12वीं तक के विज्ञान साइड के 100 बच्चों के साथ किया गया। यह कार्यशाला 26 से 28अक्टूबर तक चलेगा।
तीन दिवसीय कार्यशाला में बच्चे अपने आसपास के आवश्यकताओं और संसाधनों को विज्ञान एवं तकनीकी से समन्वय स्थापित कर नवाचार, जुगाड इंजीनियरिंग, उद्यम, उद्यमिता और उद्यमी की बारीकियां को सीखेंगे। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक राकेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र कुशवाहा, गिरधारीलाल, जयप्रकाश तिवारी सुमन कुशवाहा, ओसो आनंद सेल्फ इंटरप्रोनर, तुहिन श्रीवास्तव प्रशिक्षक, रिंकू कुमार, आदि सहयोगी उपस्थित रहे।