नजीबाबादः वसीम अहमद एडवोकेट बने बार संघ के अध्यक्ष, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। बार एसोसिएशन नजीबाबाद के वार्षिक चुनाव में वसीम अहमद एडवोकेट के बार संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। शहर के अनेक अधिवक्ताओं व गणमान्य लोगों ने बार संघ अध्यक्ष बने वसीम अहमद एडवोकेट के मौहल्ला जाब्तागंज स्थित आवास पर पहंुचकर उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में इजहार एडवोकेट, पूर्व महासचिव फहीम एडवोकेट, नजाकत एडवोकेट, जुनैद एडवोकेट, सरफराज अहमद, सभासद प्रतिनिधि अमजद सिद्दीकी, शहीर, समाजसेवी फहीम अहमद, साजिद, मौ. नाजिम, मौ. फैजान आदि शामिल रहे।