सैफनीः कॉमन सर्विस सेंटर संचालको द्वारा बनाया जा रहा निःशुल्क ई-श्रम कार्ड

 

विधान केसरी समाचार

 

सैफनी। भारत सरकार द्वारा शुरू की ई श्रम कार्ड योजना से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को फायदा होगा। इस योजना में देश की करीब 38 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण होना है।इस कार्ड की खास बात यह है कि आने वाले समय में सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जो भी योजनाएं होंगी श्रमिकों को उनका फायदा दिया जाएगा प् इसके साथ ही मजदूर अगर दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं। तो वह उन्हें अपने स्कूल के आधार पर काम करने का मौका मिल सकेगा ।इस कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया जा रहा है।जिस पर उनके कार्यक्षेत्र और परिवार से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।इससे उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम सुविधाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के मिल सकेगा, साथ ही कार्ड धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा योजना जिसके तहत मृत्यु या पुर्णताः विकलांग होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये वीमा राशि का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए मिलेगा। कोरोना काल में कई तरीके की स्कीमें सरकार द्वारा चलाई गई लेकिन उस वक्त समस्या यह थी कि किस मजदूर समय तक मदद पहुंच पाएगी या नहीं इसके लिए सरकार के पास कोई डेटाबेस या रिकॉर्ड नहीं था। क्योंकि यह मजदूर एक जगह नहीं रहते हैं जहां काम मिलता है वहां चले जाते हैं।भारत सरकार के सूचना प्रौधोगिकी एवं इलेक्ट्रानिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के द्वारा खोले गए कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से इन सभी श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है। जिससे श्रमिको को जगह-जगह चक्कर काटने न पड़े जिले के लगभग प्रत्येक गांव में प्रत्येक गांव में एक सीएससी सेंटर खुला हुआ है और 90ः अधिकु कॉमन सर्विस सेंटर इस कार्य में लगे हुए हैं।जिला प्रबंधक फैसल शाह खां ने बताया कि जिले के केंद्र संचालक सुबह जल्दी काम शुरू कर देर रात्रि तक कैंप लगाकर लोगों के कार्ड बना रहे हैं ।जिसमे सभी का निरूशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है जनपद में अभी तक सवा लाख से अधिक श्रमिको के कार्ड बनाये जा चुके है।