रामराजः गैंगस्टर में वांछित को चाकू के साथ पकड़कर भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
रामराज। रामराज पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व सीओ जानसठ के शकील अहमद के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाकर एक वांछित को चाकू के साथ पकड़ कर जेल भेजा है। रामराज थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि जमालपुर गंगनहर पर एसआई नीरज कुमार एसआई वीर नारायण सिंह कांस्टेबल कुलदीप सिंह कांस्टेबल नितिन कुमार ने चेकिंग का अभियान चलाया हुआ था। लगभग सुबह 8 बजे नहर पटरी पर एक व्यक्ति घूमता नजर आया जब पुलिस ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की तो युवक थाना रामराज का वारंटी अभियुक्त पाया गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम डैनी पुत्र धर्मनाथ निवासी मोहल्ला आर्य नगर नई बस्ती थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था।