फिरोजाबादः मासिक समीक्षा बैठक में शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित किया
विधान केसरी समाचार
जसराना/ फिरोजाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी जसराना राजकुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र जसराना पर प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक में डीबीटी कार्य,स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, साप्ताहिक क्विज,गणित किट व प्रिंटरिच सामग्री का प्रयोग,विद्यालयी अभिलेख, पुस्तकालय, सामुदायिक सहभागिता,निर्वाचन संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देना,सहज विद्यालय परिवेश आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।खंड शिक्षा अधिकारी जसराना ने सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट तथा नवाचारी कार्य करने हेतु प्रेरित किया और विद्यालय में समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया।एआरपी अजयपाल सिंह ने बैठक का संचालन किया।एआरपी सुमन राजपूत ने प्रेरणा तालिका मैपिंग के बारे में बताया। बैठक में एआरपी हृदेश कुमार तथा मनोज कुमार,शिक्षक संकुल मुकेश कुमार, निर्देश सिंह,नीरज,प्रदीप पचैरी,राजमोहन,कमलेश कुमारी तथा सभी प्र.अ. उपस्थित रहे।