लखनऊः पीड़ित की मदद, ट्राई साइकिल देकर की मदद, स्वस्थ होने की कामना
विधान केसरी समाचार
बक्शी का तालाब/लखनऊ। बक्शी का तालाब 169 विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन राजपूत निवासी रुदही जो कि हिन्दू मुश्लिम एकता का प्रतीक बीकेटी दशहरा मेला में हनुमान भगवान का रोल अदा किया था अर्जुन को कैंसर हो जाने पर इनका ऑपरेशन हुआ हैं। जिससे इन्हें चलने में परेशानी होती थीं। वहीं बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह गप्पू ने आज पीड़ित अर्जुन को ट्राई साइकिल भेंट करके माँ जगदम्बा से जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है।