दिल्ली के सीमापुर इलाके में लगी आग, दम घुटने से चार लोगों की मौत

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुर इलाके में मंगलवार तड़के आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन, इस घटना में दम घुटने के चलते चार लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ओल्ड सीमा पुरी इलाके में तड़के तीन मंजिला इमारत के ऊपरी फ्लोर पर आग लग गई.

 

इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी, भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 304ए के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.