सहारनपुरः बरेलवी मदरसे ने शहर के विकास के लिए मेयर और नगरायुक्त को किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
सहारनपुर। महानगर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए बरेलवी मदरसे की ओर से हकीम मौ.आसिफ कादरी सहित शहर के अनेक लोगों ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शहर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि वर्ष 2022 की शुरुआत कूड़ामुक्त शहर के रुप में होगी, इसके लिए नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिए है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बरेलवी मदरसे की ओर से सम्मानित करने के लिए हकीम मौ.आसिफ कादरी सहित सभी लोगों का आभार जताया। नगरायुक्त ने कहा कि निगम लगातार शहर की बेहतरी के लिए प्रयास कर रहा है। एलईडी लाइटों से लेकर सभी प्रमुख पर डिवाइडर बनवाने और उनका सौंदर्यीकरण कराने के अलावा शहर को गंदगी और कूड़े से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर से सौ से ज्यादा कूड़ाघर समाप्त किये जा चुके है और जो कूड़ाघर बचे है उन्हें भी नये वर्ष तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। नगरायुक्त ने कहा कि नया वर्ष सहारनपुर के लिए कूड़ा मुक्त हो इसके लिए प्रयास तेज़ कर दिये गए है, लेकिन लोगों के सहयोग से ही यह संभव होगा। उन्होंने लोगों से गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर निगम कर्मचारियों को देने तथा नाले नालियों और सड़कों पर कूड़ा न डालने की अपील की।
इससे पूर्व बरेलवी मदरसे की ओर से मेयर व नगरायुक्त का सम्मान करते हुए हकीम मौ.आसिफ कादरी ने कहा कि मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के प्रयासों से शहर में काफी विकास कार्य हुए है। चार साल पहले के सहारनपुर और आज के सहारनपुर में काफी परिवर्तन आया है, शहर की शक्ल बदली है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगे भी सहारनपुर में विकास कार्य इसी गति से होते रहेंगे। सम्मानित करने वालों में समाजसेवी आरिफ खां, माजिद खां, शाहिद व राशिद आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि भी उपस्थित रहे।