लक्सर: 36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लक्सर। उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में स्मैक व नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है वही ताजा मामला लक्सर खानपुर का सामने आया है जहां पर स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर बहादुर सिंह चैहान व सुश्री रेखा यादव ए एसपी के निर्देशन पर ।क्ज्थ् सेल हरिद्वार द्वारा थाना खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए गुलशेर पुत्र सरफराज निवासी चोरीवाला थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर को 25.36 ग्राम अवैध स्मैक तथा सद्दाम पुत्र रहीम निवासी मोहल्ला मच्छी रामपुर कोतवाली गंगनहर को 10.57 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है दोनों के कब्जे से मुक्त स्मैक की सप्लाई के प्रयोग लाई जा रही थी वही शिफ्ट डिजायर कार सहित एनडीपीएस एप्स में गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस टीम – नारकोटिक सेल हरिद्वार’ निरीक्षक मनोज मेघवाल, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल रियाज अली थाना खानपुर’ एसआई आशीष, सिटी अजीत तोमर, सिटी सुधीर आदि शामिल रहे ।