आगराः भाजपा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी- कल्पना धाकरे चौहान
विधान केसरी समाचार
एत्मादपुर/आगरा। भारतीय जनता पार्टी आगरा की पूर्व जिला मंत्री कल्पना चैहान धाकरे के द्वारा होटल राष्ट्रदीप पाम गैलेक्सी में कोरोना वारियर्स के रूप में जनपद के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कवियों ने भी बाधा समां हाथरस से आई कवियत्री रुबिया खान ने राम की महिमा का किया व्याख्यान वहीं वरिष्ठ कवि अरुण उपाध्याय,एलेश अवस्थी ने कविताएं और गजल प्रस्तुत कर सम्मान समारोह में पत्रकारों का दिल जीता। भाजपा नेत्री कल्पना धाकरे चैहान ने कवि और पत्रकारों का सम्मान कर उन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र एत्मादपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर ताल ठोकना शुरू कर दी है,भाजपा नेत्री पूर्व जिला मंत्री कल्पना धाकरे चैहान ने कहा कि एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी दावेदारी करते हुए सरकार की नीतियों और उनके कार्यों का भी अवलोकन कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है।उन्होंने होटल राष्ट्रदीप पाम ग्लैक्सी में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को कृष्ण और राम नाम की पट्टिका पहनाकर उनका अभिनंदन कर स्वागत किया साथ ही एत्मादपुर क्षेत्र की राजनीति के लिए बड़ा संदेश दिया है।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता श्याम सोलंकी द्वारा किया गया,कार्यक्रम आयोजिका पूर्व जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी कल्पना चैहान धाकरे ने बताया की कोरोना महामारी की इस राष्ट्रीय आपदा के समय में जिस प्रकार से लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया के द्वारा अपनी जान पर खेलकर लोगों के बीच जाकर जिस प्रकार से अपना धर्म और कर्म निभाया है वह सराहनीय है।क्योंकि प्रशासन, चिकित्सा और सफाई कर्मचारियों के साथ साथ पत्रकार बंधु भी कोरोना के इस छद्म युद्ध में विजेता की तरह आगे आये है। इसलिए यह समाज की भी जिम्मेदारी है कि वह कलम के उन सिपाहियों का हौसला और ऊर्जा निरंतर बढ़ाएं।इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश वघेल, पवन पाठक,अमित शर्मा,विष्णु वघेल, मान्धाता धाकरे,राजन धाकरे,पवन शर्मा,देवेंद्र कुमार दैनिक विधान केसरी आजाद सिसोदिया पत्रकार,,श्याम सोलंकी,अंशुल कुलश्रेष्ठ, पीयूष अग्रवाल, अशोक धाकरे,मोहित सिसोदिया,रामकिशोर बघेल,योगेश कांत,विनय उपाध्याय,सुमित राजावत, सोनवीर वाघेला,संजय चैहान,सोनू सिंह, देवेन्द्र कुमार,अनूपा सोलंकी,सरला सोलंकी,प्रयाग सोलंकी,युगल शर्मा आदि उपस्थित रहे।