नजीबाबादः शोक सभा का आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

नजीबाबाद। नगर के मीडिया कमिँयो द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार रवित विशनोई की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर वरिष्ठ पत्रकार इरफान अंसारी ने कहा कि रवित विशनोई एक ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने कभी किसी से कलम चलाने का समझौता नहीं किया । वरिष्ठ पत्रकार रवित विशनोई कभी किसी समाचार छपने से कोई समझौता नहीं किया वह हमेशा निडर पत्रकारिता करते रहे उनके देहांत पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई और सभी ने रवित विशनोई की आत्मा की शांति के दुआ की।इस अवसर इंरफान अंसारी, जफर जैदी, अवधेश शर्मा, विपिन ठाकुर, अजेन्द्र राजपूत,मौहम्मद शाकिर, विपुल शर्मा , नवाब अली ,राजपाल चैहान, जईम हैदर , जकी मलिक, नईम सिद्दिकी अनिल सेक्सेना, रिहान अंसारी, आदि मौजूद रहे।