धामपुरः श्रमदान कर भूमि उपयोग में लाने के लिये निर्माण कार्य शुरू
विधान केसरी समाचार
धामपुर। वर्षो से उपेक्षा का शिकार बनी दलित स्थल के उत्थान के लिये राणा प्रियकंर सिह ने श्रमदान कर भूमि उपयोग में लाने के लिये निर्माण कार्य शुरू कराया। इस दौरान उन्होने निर्माण कार्य में अपनी तरफ से हरसम्भव सहयोग करने का भी भरौसा दिलाया। विधायक पुत्र को श्रमदान करते देख दलित समाज ने उनके मधुर व्यवहार की सराहना भी की।
गौरतलब है कि हुसैनपुर धामुपर उर्फ पुराना धामपुर स्थित मन्दिर के पास दलित समाज की एक भूमि खाली पड़ी है। इस भूमि का प्रयोग समाज के लोग धार्मिक आयोजन व अन्य कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में करते आये है। मगर पिछले काफी समय से यह भूमि काफी गहरे में आने के कारण इस भूमि में बरसात का पानी भर जाता है। पानी निकलने का कोई और रास्ता न होने के कारण महीनो समाज के लोग इस भूमि का कोई उपयोग नही कर पाते थे। गांव के दलित सहित महिला संगठन ने क्षेत्रिय विधायक अशोक कुमार राणा के समक्ष इस समस्या को रखकर समाधान की मांग की थी। विधायक अशोक कुमार राणा ने जनहित से जुड़े इस समस्या समाधान की जिम्मेदारी अपने पुत्र राणा प्रियंकर सिह को सौपते हुये जल्द से जल्द हल निकालने को कहा था। पिता के आदेशो का पालन करते हुये राणा प्रियकर सिह ने इस स्थल के उत्थान के लिये ग्रामीणों से वार्ता करने के बाद सोमवार को पुराना धामपुर स्थित दलित स्थल पहुचे।
इसके बाद उन्होने स्वयं श्रमदान कर दलित स्थल के उत्थान को कार्य आरम्भ कराया। राणा प्रियकर सिह ने बताया कि इस स्थल पर पानी की समस्या का समाधान कराने के लिये भराव कराने के बाद मुख्य द्वार पर गेट लगाया जायेगा। तथा इस भूमि का उचित प्रयोग हो सके, इसके लिये ग्रमाीणो से वार्ता करने के बाद कार्ययोजना बनाई गई है।
इस दौरान गांव की महिला समूह उन्नति पदाधिकारी मिथलेश देवी, अनिता, आशा, रेनू, सरिता, मुन्ना प्रधान, अजलेश दीक्षित, मनोज कुमार, लक्की, कौशल, विजयपाल सिह, महेश राणा, हरिराज सिह, श्रेय दिक्षित, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार आदि ने विधायक पुत्र राणा प्रियकर की सादगी व मधुर व्यवहार की सराहना करते हुये दलित स्थल का उत्थान कराने पर आभार भी ज