अलीगढ़: रात में हुई बारिश से बड़ी ठंडक
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़ । अलीगढ़ में कल की रात अचानक मौसम ने करवट ली। भारी बारिश के साथ ओले पड़े। ओला व बारिश से धान व बाजरे की फसल को भारी नुकसान हुआ। अभी पांच दिन पहले ही बारिश हुई थी, जिसके कारण किसानों की फसल बबार्द हो गई थी। प्रशासन ने 12.35 करोड़ रुपये का मुआवजा देने को शासन को रिपोर्ट भेजी है। अब बारिश के कारण फिर किसानों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ेगा। खेतों में धान की कटी फसल व बारिश के बाद सूखी हुई फसल को नुकसान पहुंचा है।कल रात करीब नौ बजे के बाद करवा चैथ के चांद का दीदार होने के बाद इंद्र देव भी झूमकर बरसे। अचानक हुई बारिश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी। एक तरफ बारिश ने त्योहार को खुशनुमा बना दिया। वहीं, दूसरी ओर किसानों पर एक बार फिर से बारिश आफत बनकर बरसी। धान और बाजरा की फसल को नुकसान होने के साथ ही सरसों की फसल, जिन किसानों ने हाल में बुवाई की थी, उनके भी माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी। देर रात को आसमान में बादल छाने के बाद साढ़े नौ बजे से जिले भर में बारिश होना शुरू हुई। देर रात तक बारिश जारी रही। जिला कृषि विभाग के अधिकारियों ने देर रात को ही क्षेत्र की टीमों को सक्रिय करते हुए सोमवार सुबह निरीक्षण करने के निर्देश दे दिए। जिला कृषि अधिकारी डा. रामप्रवेश ने बताया कि किसानों को बारिश से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन निरीक्षण के बाद ही हो सकेगा। वहीं आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर में जलभराव हो गया।