गोरखपुर: बूढ़ी दादी माँ के दर्द ने पवन सिंह को बना दिया हमदर्द, पढे पूरी खबर

 

विधान केसरी समाचार

 

गोरखपुर। अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन समाज के लिए जीना भी एक तपस्या है। क्योंकि समाज सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। इसका मौका भी हर किसी को नहीं मिलता, भगवान यदि किसी को इस लायक बनाता है तो उसे हर हाल में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। ऐसी ही समाजसेवा इन दिनों पूर्वांचल के मसीहा के नाम से मशहूर वरिष्ठ समाजसेवी और सपा नेता पवन सिंह के द्वारा की जा रही है उनकी समाजसेवा की चर्चा अब पूरे भारतवर्ष में हो रही है वजह भी साफ है वो जब किसी की मदद करते है तो उसकी जात और मजहब नही पूछते वो सिर्फ मदद की नीयत से मदद करते है। गोरखपुर के कूड़ाघाट आवास विकास कालोनी की रहने वाली लीलावती जो उम्र के आखरी पड़ाव पर है काफी बूढ़ी हो चुकी है परिवार में कोई उनका सहारा नही है आँखों से हमेसा पानी बहता है पेट मे दर्द रहता है लेकिन उस बूढ़ी दादी माँ के इलाज के लिए किसी ने आगे कदम नही बढ़ाया समाजसेवी पवन सिंह को बूढ़ी दादी माँ के बारे में जानकारी हुई उन्होंने बिना देर किए दादी माँ को अपने पास बुला लिया बूढ़ी दादी माँ का हालचाल पूछा बूढ़ी दादी माँ ने बताया कि घर के हालात ठीक नही है खाने पीने इलाज करवाने की बहुत सारी परेशानियां है अब हम बूढ़े हो चुके है कोई मेरा साथ नही दे रहा है आपके बारे में बहुत लोगो से सुना है की आप सबकी मदद करते है माँ के दर्द को सुन कर समाजसेवी पवन सिंह की आँखे नम हो गयी उन्होंने दादी माँ को गले लगाया उनके आँसू पोछे फिर उनके बेहतर इलाज और घर खर्च के लिए नगद धनराशि दिया और ये भी कहा कि दादी अगर इलाज में और पैसे की जरूरत होगी तो या खाने पीने में कोई परेशानी होगी तो फिर आ जाइयेगा आपका पोता पवन सिंह आपके साथ है।