लखनऊः एसपी ग्रामीण ने बीकेटी थाने पर की जनसुनवाई, व्यापारियों के साथ की बैठक

 

विधान केसरी समाचार

 

बक्शी का तालाब/ लखनऊ। एसपी ग्रामीण लखनऊ ह्रदेश कुमार ने सप्ताहिक जनसुनवाई के तहत सोमवार को बीकेटी थाने पर जनता की समस्याएं सुनी तथा इटौंजा व बीकेटी के दूर दराज क्षेत्रों से आए हुए पीड़ितों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारी को निस्तारण के आदेश दिए गए। वहीं भी दिए एसपी ग्रामीण ने आने वाले दिपावली त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों के साथ बैठक की है। बता दें कि बैठक में एसपी ने कहा कि सभी को सतर्कता व सजगता से अपना काम करना चहिए तथा एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी गई हैं लोग अपना पैसा रुपया लेकर घरों से खरीदारी करने के लिए बाजार व मार्केट में निकलेंगे उन्होंने कहा कि उसी को देखते हुए पुलिस अलर्ट व सतर्क है एवं पैदल गस्त क्षेत्र व बाजार में पुलिस लगातार कर रही हैैं। एसपी ग्रामीण ने जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार, बीकेटी क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, सहित प्रधान व व्यापारी व जनता मौजूद रहीं।