प्रतापगढः डॉ. सोनेलाल पटेल स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ का हुआ लोकार्पण
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में बने डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल उद्घाटन किया।सोमवार को सिद्धार्थनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ नये राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया और इसी के साथ ही ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य बन गया।प्रतापगढ़ में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ ही कैबिनेट मंत्री समग्र ग्राम विकास (उ.प्र.) राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह भी मौजूद रहे।साथ ही सांसद संगमलाल, सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक धीरज ओझा, विधायक डॉ. आरके वर्मा समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए परिसर के सभागार में तीन बड़ी एलईडी स्क्रीन व साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी साथ ही कार्यक्रम में आये हुए अधिकारियों व उद्घाटन अतिथियों के बैठने के लिए वीआईपी सोफा व कुर्सियां भी लगाई गई थी।इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अब साधन संपन्न हो गया है।मरीजों को इलाज के लिए बाहर के प्रदेशों में भटकने की कोई जरूरत नहीं होगी।
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने मेडिकल कालेज के रूप में प्रतापगढ़ अप्रतिम सौगात देकर जिले की गरिमा को बढ़ाया है साथ ही जनपदवासियों को चिकित्सा की आधुनिक व्यवस्था दी है।विधान केसरी से हुई बातचीत में मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. आर्य देश दीपक ने बताया कि अभी सौ एमबीबीएस छात्रों के एडमिशन की मंजूरी मिली है और इसी सत्र से प्रथम वर्ष की कैंपस की पढ़ाई आरम्भ हो जायेगी और अगले वर्ष यानि कि द्वितीय वर्ष में ये छात्र हॉस्पिटल में जाएंगे।अभी हमारा हॉस्पिटल निर्माणाधीन है और जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा।शुरुआत में छः विभागाध्यक्षों की आवश्यकता होती है जिनमें से पांच की नियुक्ति हो चुकी है।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम मरीजों को बेहतर इलाज व सुविधा उपलब्ध कराएं और उसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।