बाराबंकीः पिछड़े समाज के लिये बसपा करती है संघर्ष- दिलीप विमल

 

विधान केसरी समाचार

 

बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में हैदरगढ़ विधानसभा त्रिवेदीगंज में बैठक हुई कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने की व संचालन मुख्य सेक्टर प्रभारी अजय गौतम ने किया। मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल रहे। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार विमल ने सेक्टर और बूथ की समीक्षा करते हुए बहन मायावती के निर्देशों को बताने का कार्य किया। इस मौके पर श्री विमल ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है। बसपा सर्व समाज के साथ-साथ पिछड़े समाज के सम्मान स्वाभिमान के लिए हमेशा संघर्ष करती रही 27 प्रतिशत आरक्षण बसपा के संघर्षों के बदौलत ही तत्कालीन वीपी सिंह की सरकार ने घोषित किया था। कार्यक्रम मुख्य रूप से अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी मोहम्मद असद, विजय गौतम, उमर हाशमी, श्रीचंद्र रावत, बाबा बैजनाथ रावत, साहब शरण पटेल, उत्तम कुमार, कुशमेश मिश्रा, मोहम्मद मोबीन, रामफेर पाल, महावीर सिंह, सुनील चैधरी, अमित कुमार रावत कई बसपाई मौजूद रहे।