मोहनलालगंज: करवा चौथ: सोलह श्रृंगार कर किया पति का दीदार
विधान केसरी समाचार
मोहनलालगंज/लखनऊ। पूरे देश के साथ ही राजधानी लखनऊ में आज करवा चैथ का त्योहार रूम धाम से मनाया गया चांद की चांदनी को निहारने और अर्घ्य देने के लिए रविवार देर शाम जब सुहागिनें चमकते चेहरे लेकर छत पर पहुंचीं तो सुहाग का पर्व करवाचैथ का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इस चांदनी रात में चांद का दीदार कर महिलाओं ने हाथ जोड़े। अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। इसके बाद पति के हाथों से पानी कर अपना व्रत खोला। इससे पहले महिलाओं ने करवा चैथ की परंपरागत कहानियां एक दूसरे को सुनाकर शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेशजी की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्यवती रहने की कामना की।देशभर में करवाचैथ का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ऐसे में जिन नव विवाहित दंपतियों ने अपने पहले करवाचैथ को यादगार बनाया। इसे खास बनाने के लिए कई सारे प्रयत्न भी किए। नवविवाहित दंपतियों ने कहा कि पहला करवाचैथ उन्हें जीवनभर याद रहेगा। शादी करके दोनों ने मिलकर एक सफर शुरू किया है। जिसके पहले करवाचैथ वाले पड़ाव से गुजर रहे हैं।
अर्घ्य देते ही चला सेल्फी का दौर
चांद को जब सुहागिनों ने अपने घरों की छतों पर अर्घ्य दिया। वैसे ही सेल्फी लेने का दौर भी शुरू हो गया। सुहागिनों ने अपने पति, परिजनों के साथ फोटो खींचे। कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर अपने फोटो भी साझा किए।