केंद्र ने राज्यों को दी कोविड-19 रोधी टीके की 107 करोड़ से ज्यादा खुराकें

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 107.22 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के पास टीकों की 12.75 करोड़ से अधिक खुराक हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है.

 

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार (नि:शुल्क माध्यम) के जरिए और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 1,07,22,89,365 खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. उसने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है.

वहीं देश में आज कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस से पिछले 24 घंटे में 443 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1.67 लाख रह गए हैं. मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 18,762 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,35,67,367 हो गई है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीज फिलहाल 1,67,695 हैं, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है. 239 दिनों में एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.43 प्रतिशत है, जो पिछले 21 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.24 प्रतिशत है, जो 31 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. देश में रिकवरी रेट अब 98.18 प्रतिशत हो गया है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 102.27 करोड़ (1,02,27,12,895) कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.