खिलाड़ियों ने बदली तस्वीर, सातवें आसमान पर खुशियां-पाकिस्तान मीडिया

 

पाकिस्तानी मीडिया ने टी20 विश्व कप में भारत पर दस विकेट से जीत दर्ज करने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए इसे देश के क्रिकेट इतिहास में ‘खूबसूरत दिन’ बताया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी विश्व कप में 12 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए भारत को दस विकेट से हराया.

 

‘डॉन’ ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच से पहले भारत के एक मशहूर टीवी विज्ञाापन का मखौल उड़ाते हुए कहा ,‘पाकिस्तान ने आलोचकों की ‘मॉक री’ बना दी.’ एक अन्य लेख में इसने कहा ,‘पाकिस्तान क्रिकेट के लिये खूबसूरत दिन : पाकिस्तान की भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबे प्रशंसक.’ इसने कहा ,‘खेलों या किसी भी चीज में कानून और सिद्धांत को छोड़कर कुछ भी स्थायी नहीं है. दमदार टीमें, लगातार जीत , अपराजेय खिलाड़ी …सभी को बराबरी की टक्कर मिल जाती है या उनका भी खराब दिन आता है.’

इसने आगे कहा ,‘पाकिस्तान के निराश प्रशंसकों को अगर लगता था कि उनकी टीम विश्व कप में भारत को कभी नहीं हरा सकेगी तो वे गलत थे. अगर भारतीय प्रशंसकों को लगता था कि वे विश्व कप में कभी पाकिस्तान से नहीं हारेंगे तो वे भी गलत थे.’

 

‘द डॉन’ ने कहा ,‘पाकिस्तान विश्व कप में भारत से 12 मैच हार चुका था. भारत का पलड़ा इस मैच में भी भारी रहने का अनुमान था लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तस्वीर ही बदल दी.’ अ स्पोटर्स’ ने लिखा ,‘ भारत को दस विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान की खुशियां सातवें आसमान पर. हमने लंबे समय तक इसका इंतजार किया.’ ‘एआरवाय न्यूज’ ने लिखा ,‘पाकिस्तान ने इतिहास रचाा. भारत को विश्व कप के किसी मैच में पहली बार हराया.’