मूंढापांडेः एमएससी जियोलॉजी की सीट फूल होने से छात्र-छात्राएं परेशान
विधान केसरी समाचार
मूंढापांडे/मुरादाबाद। रविवार को मुरादाबाद मुस्लिम महाविद्यालय में छात्र नेता सरताज पाशा ने एम एस सी जियोलॉजी की छात्र-छात्राओं के प्रवेश को लेकर कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात की। सरताज पाशा ने बताया कि मुरादाबाद मुस्लिम महाविद्यालय में एम एस सी जियोलॉजी की सीट फुल हो गई है, जिससे बहुत से छात्र-छात्राओं के प्रवेश नही हो पाए है। जिन छात्र-छात्राओं के प्रवेश नही हो पाए है उनके सम्बन्ध में महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की। जिससे कॉलेज प्राचार्य ने आस्वासन दिया है कि जल्द ही एम जे पी यूनिवर्सिटी से इस सम्बंध में बात कर सीटे बड़ाई जाएंगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को दो दिन का समय दिया गया है। इस मौके पर छात्र नेता सरताज पाशा के साथ उमर अब्बास, नवाज अली, आँचल भटनागर, निशा, सलाउद्दीन, रियाज आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।