नजीबाबादः बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेस नजीबाबाद के क्रीड़ा-स्थल में संस्थान के ही प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधन विभाग के ही 6 दलों ने प्रतिभाग किया। सभी मुकाबले बड़े ही रोमांचक रहे। अंत में फाइनल मुकाबला हिमेश प्रकाश, उरुबा, मोहम्मद अर्शियान व कनिका रघुवंशी की टीम के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला भी बहुत ही रोमांचक हुआ अंततः हिमेश प्रकाश व उरुबा की टीम ने फाइनल मुकाबला 19-14 से जीत लिया। मोहम्मद अर्शियान व कनिका रघुवंशी ने भी बहुत दम-खम दिखाया और उन्हें द्वितीय स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डॉ. विधु व प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष मोहित गर्ग आदि ने समस्त विजेता व उप विजेताओं को बधाइयां दी। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल डॉ. विधु, नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. नीलावती, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष मोहित गर्ग आदि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में उज्ज्वल कुमार, आशीष भारद्वाज, अमन रस्तोगी, तस्बीहा अंसारी व अनुकम्पा जैन आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।