पूरनपुरः पुलिस ने अभियान चलाकर चार मोटरसाइकिल सहित युवक को धर दबोचा
विधान केसरी समाचार
पूरनपुर। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित वारण्टी की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना पूरनपुर से उ0नि0 राजीव सिंह चैहान,रविकान्त,सुधीर यादव ,कृष्णपाल सिंह,जगमोहन के अभियुक्त 01. प्रेमचन्दर उर्फ बिल्लन पुत्र स्व0 दुर्गेश वर्मा निवासी ग्राम अजीत पुर विल्हा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल चार अदद मोटर साइकिल 01.हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना।2. प्लसर रंग काला 03. हीरो स्पलेण्डर 04. हीरो पैशन प्रो रंग काला।