अंबेडकरनगरः थानेदार के आदेश को ठुकराते हुए फिर तोड़फोड़ चालू
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। बीते दिनों बसखारी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिस पर मुकदमे भी दर्ज हुए और थाना अध्यक्ष ने सख्त हिदायत दी थी कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा उसके बावजूद दूसरे बच्चे द्वारा तोड़फोड़ चालू कर दी गई सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस को देख फरार हो गए।
थाना बसखारी पीड़िता प्रमिला देवी पत्नी राजितराम ग्राम मसड़ा बरही पिता ने बताया कि गांव के रामजियावन् पुत्र स्व0 मुनेश्वरः का मकान अगल बगल बना हुआ है। जिसमें दोनों पक्षों के मारपीट हुई थाना अध्यक्ष द्वारा काम रुकवा दिया गया था।