कांठ: बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरों वाली मैईया! मां भगवती के जागरण में भजनों पर झूमें श्रद्घालु

 

विधान केसरी समाचार

 

कांठ। बम बटक एकता मंच कांठ के तत्वाधान में नगर के श्री रामलीला मैदान में मां भगवती के 13 वें भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक पुत्र मुकेश माहेश्वरी और कांठ मंडलाध्यक्ष भाजपा राजपाल सिंह प्रजापति ने हिमाचल प्रदेश ज्वाला जी से लाई गई अखंड जोत स्थापित कर किया।

शनिवार की रात इस अवसर पर पंडित सतीशचंद्र शर्मा ने मंत्रोचरण करते हुए पूजन आदि को समपन कराया। इसके बाद गणेश वंदना और उनकी सुंदर झांकी के पश्चात् जागरण को आगे बढ़ाया गया। जागरण में आशीष ठाकुर जागरण एण्ड पार्टी ठाकुरद्वारा के गायक कलाकार रामौतार शर्मा, ओम सागर टी-सीरिज, अर्जुन वासू चंदा कैसेट, एफएम रोडियो सिंगर हृदेश गुप्ता ने मां भगवती के तमाम भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवष कर दिया। इसी के साथ दिल्ली से आए कलाकारों ने भगवान श्री गणेश, श्रीराम दरवार, बाला जी महाराज, मां काली तंडव, देवी के आठ रूपों का तांडव, 28 मुखी काली के दर्शन, मोर पंखों से राधा-कृष्ण नृत्य, सांवरे कृष्ण, श्री कृष्ण की रासलीला, सुदामा, शिव तांडव, अघोरी तांडव, शिव-पार्वती नृत्य व विवाह आदि मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। जिन्हें देखकर पंडाल में बैठे श्रद्घालू भी झूमने पर विवश हो गए। जागरण के अंत में तारा रानी की कथा, मां दुर्गा की आरती कर कन्याओं को जिमाया गया। इसके बाद श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजकों ने अतिथियों और सहयोगियों की देवी की मूर्ति व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बम बटक एकता मंच के अध्यक्ष देवराज सिंह, उपाध्यक्ष गौरव भुइयार, अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष मुकुल भुइयार, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, हेमंत प्रजापति, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज भदोरिया, सोनू भूइयार, मनी भूइयार, सुमित कश्यप, रोहित कश्यप, अमित उर्फ पप्पन भूइयार, दिनेश कुमार, मुकुल कुमार उर्फ छोटू, प्रींस उर्फ निक्की भुइयार, मनोज कुमार, नीरज भूइयार, अनुज कुमार, नितीन भूइयार, राहुल देव, पवन भुइयार, जयवीर सिंह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता जागरण की व्यवस्था में रहे।