प्रयागराजः समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर तेजी से जुड़ रहे युवा-ओम सहाय
विधान केसरी समाचार
लेडियारी/ प्रयागराज। समूचे उत्तर प्रदेश का युवा आज बढ़ती महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैस जिसके कारण आज प्रदेश का युवा तेजी से समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े रहा हैसउक्त बातें विधानसभा कोरांव के बहरैचा गांव में सदस्यता अभियान के दौरान युवा सपा नेता ओम सहाय ने बताया कि युवा विकास पुरुष के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जोभी विकास कार्यों को कराया गया था आज उन्हीं का नाम बदलकर फीता काटने का काम किया जा रहा हैस समूचे प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सरकार द्वारा 100 डायल की स्थापना की गई थी जिसकी सराहना पूरे देश में की गई और उसी की तर्ज पर देश के सभी राज्यों में यह योजना लाई गई हैसआगे युवा सपा नेता प्रमोद मिश्रा पयासी ने कहां कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समूचे विधानसभा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैसजिसका परिणाम 2022 के चुनाव में साफ साफ दिखाई देगास आज अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर पिछले कई महीनों से बैठा हुआ है परंतु गद्दी पर बैठे लोगों को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है और ना ही सुनाई दे रहा हैस आगे सपा नेता राजेश पांडे ने बताया कि किसानों के साथ जो दुर्व्यवहार सरकार द्वारा किया जा रहा है उसका खामियाजा आगामी चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को जरूर भुगतना पड़ेगासउक्त मौके पर मुख्य रूप से शिवशंकर,संदीप चतुर्वेदी,धर्म सिंह,आकाश तिवारी,लालचंद्र सिंह,अर्पित सुक्ला,अखिलेश गुप्ता,उमेश पांडेय,विजय पांडे, अखिलेश मिश्र, नीरज पांडेय,प्रकाश त्रिपाठी,राजनीति सिंह, प्रशांत सिंह,ओंकार नाथ यादव उ