उन्नाव: थाना प्रभारी की बढ़िया कार्यशैली से अपराधों पर लगा अंकुश
विधान केसरी समाचार
बीघापुर/उन्नाव । यदि प्रशासन कर्मठता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन करता है तो उसके परिणाम भी सकारात्मक आते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अपने दो महीने के कार्यकाल में प्रभारी निरीक्षक थाना बीघापुर ज0ेबी0 पांडेय ने। इनकी नियुक्ति 18 अगस्त को बीघापुर थाने में हुई, उसके बाद जिस प्रकार से उन्होंने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभाई उससे क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगा और आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी पैदा हुआ है।थाना से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि लगातार हो रही अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही
अब तक के कई वर्षों के रिकॉर्ड जेबी पांडेय के कार्यकाल में टूटे हैं। उन्होंने दो महीनों में ही सात वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 119 व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान भेजा, 11 मुकदमा पंजीकृत किए, 26 लीटर अवैध शराब पकड़ कर कार्रवाई की, 4 किलो अवैध गांजा पकड़ा, 275 संदिग्ध की स्क्रीनिंग की, थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर की तस्दीक की। थाना परिसर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए, थाना परिसर में स्थापित महिला चैकी में 72 मामले पंजीकृत हुए। जिनमें 70 मामलों का निस्तारण कराया गया। पिछले 2 महीने में महिला हेल्प डेस्क पर 33 प्रार्थना पत्र जिनमें सभी का निस्तारण कराया। यह रिकॉर्ड बताता है कि पिछले कई वर्षों में इतनी कर्मठता और मुस्तैदी के साथ किसी थाना प्रभारी ने अपराध नियंत्रण के लिए कार्यवाही नहीं की।
प्रभारी निरीक्षक जेबी पांडेय की इस कार्यशैली से क्षेत्र के आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।उनका कहना है कि बिना किसी दबाव और भेदभाव के जनता की सेवा के लिए हम यहां नियुक्त हैं। जिसका हम पूरी कर्मठता के साथ अनुपालन कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि पुलिस की नकारात्मक छवि को अपनी कार्यशैली से सकारात्मकता में परिवर्तित किया जाए और लोगों को समय से न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए।