अलीगढः थाना रोरावर पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार और जेल भेज दिया

 

विधान केसरी समाचार

 

अलीगढ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अवैध रखने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन निहत्था” के तहत थाना रोरावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देवेन्द्र के फार्म हाउस के सामने शाहपुर रोड से एक अभियुक्त शाहरूख पुत्र नजाकत उर्फ निजाकत अली निवासी बारहबीघा गड्ढो के ऊपर मामूद नगर थाना रोरावर अलीगढ़ को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । इस आधार पर मु0अ0सं0 104ध्21 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।