अमेठीः मुंशीगंज पुलिस का गुडवर्कः रिटायर्ड फौजी के दो हत्यारे गिरफ्तार, एक फरार

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जनपद की एस0ओ0जी टीम व मुंशीगंज पुलिस ने आखिरकार रिटायर्ड फौजी के दो हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक कातिल अभी भी आजाद घूम रहा है जिसे पुलिस नही पकड सकी है। जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय व एस0ओ0जी0 की सयंुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन संख्या यूपी0 33 टी 9114 में सवार दो अभियुक्त विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पुत्र चन्द्रबहादुर सिंह निवासी पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी व श्याम बिहारी शुक्ला पुत्र चन्डीदत्त शुक्ला नि0 भुसियांवा थाना मुंशीगंज को दरपीपुर गरथोलिया रोड़ से जहां गिरफ्तार किया वही एक अभियुक्त उदय प्रताप सिंह पुत्र चन्द्र बहादुर सिंह नि0 पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगज अभी भी फरार बताया जा रहा है।

 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उक्त हत्या को महज पुरानी रंजिस के कारण अंजाम दिया गया। आपको बता दे कि बीते दिन मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दुवारा गांव के निवासी रिटायर्ड फौजी संतोष सिंह पुत्र बद्री सिंह अपने भाई के साथ किसी काम से बाजार आये थे कि चार पहिया वाहन नेे उन्हे जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। वही मौत से पूर्व दिए वीडियो बयान में संतोष सिंह ने जानबूझकर हत्या करने के लिए दो बार गाड़ी चढ़ाने की बात कही थी।