मेरे पास पैसे थे इसलिए हो पाई अलग-शेफाली जरीवाला

 

‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला , बिग बॉस 13 (Bigg Boss) में दिखाई दी थी. इस शो में उनके पति पराग त्यागी भी उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए. पराग और शेफाली परफेक्ट कपल लगते हैं और एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई देते हैं. पराग से शेफाली की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने मीत ब्रदर्स के सिंगर हरमीत सिंह  से शादी की थी, जिसमें उन्हें काफी मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ी.

‘शेफाली जरीवाला ने कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि पहली शादी में उन्हे बहुत सारी मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि हिंसा सिर्फ शारीरिक हो, उनकी पहली शादी मानसिक हिसा से भरी थी. जिसके बाद उन्होंने हरमीत से अलग होने का फैसला ले लिया. शेफाली ने बताया कि वो इंडीपेंडेट थी, उनके पास पैसा था. इसलिए वो इस शादी से अलग होने का फैसला ले पाईं. शेफाली के इस फैसले में उनके परिवार ने भी पूरा साथ दिया.

शेफाली बहुत कम उम्र में ही हरमीत सिंह से साल 2004 में शादी कर ली थी. ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी, जिसके बाद 2009 में उन्होंने हरमीत से तलाक ले लिया. शेफाली के लिए दूसरी शादी करना भी इतना आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हे दूसरी शादी के वक्त समाज के तानों का सामना करना पड़ा. लोगों ने उन्हें कांटा लगी से लेकर ना जाने क्या-क्या कहा था. उन्होंने 2014 में पराग त्यागी से शादी की और आज वो उनके साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं. साल 2002 में शेफाली जरीवाला का गाना कांटा लगा रिलीज हुआ था. इस गाने के बाद वो रातों-रात स्टार बन गई थी.