अनुज के लिए अनुपमा लेगी शाह परिवार छोड़ने का फैसला

 

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा  में आए दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में जबसे अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना की एंट्री हुई है फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी को फैंस पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि दर्शकों को बेसब्री से अनुपमा के घर छोड़ने वाले ट्रैक का इंतजार था. आखिरकार अब वो पल आ गया है जब अनुपमा शाह परिवार को छोड़ने का फैसला लेगी और अपना सामान बांध घर से निकल जाएगी. हाल ही में शो का नया प्रोमो मेकर्स के द्वारा रिलीज किया गया है. प्रोमो को देखने के बाद शो के अपकमिंग एपिसोड को लेकर दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है.

 

दरअसल शो में देखने को मिल रहा है  हर कोई अनुपमा और अनुज की दोस्ती पर सवाल खड़ा कर रहा है. इतना ही नहीं बल्कि बा और वनराज ने तो अनुपमा का नाम अनुज से जोड़ना भी शुरू कर दिया है. पड़ोस की औरतें भी अनुज और अनुपमा के बारे में बात कर रही हैं. अब इस बीच अनुपमा आगे बढ़कर अपने लिए सबसे बड़ा फैसला लेने जा रही है. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कैसे अनुपमा शाह हाउस छोड़ने का फैसला लेगी. शो के नए प्रोमो में अनुपमा को घर छोड़ते हुए दिखाया जा रहा है.

प्रोमो में अनुपमा कहती हुई नजर आ रही हैं 26 साल मैं इस घर में रही लेकिन अभी भी मेरे घरवाले मुझसे नाखुश हैं. मेरा तलाक लेना, डांस सिखाना, नौकरी करना और अनुज से दोस्ती रखना कदम-कदम पर मुझे यहां पर मिला तो क्या मिला तानें अब बस अब बर्दाश्त नहीं होता जिस घर में इज्जत ही ना हो अब मैं उस घर में नहीं रह सकती. उसके बाद अनुपमा अपना सामान बांधकर घर से चली जाती है.