महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे हुए कोरोना संक्रमित, मां की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना  के अध्यक्ष राज ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके अलावा उनकी मां की भी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव. कोरोना से संक्रमित होने की वजह से एमएनएस की भांडुप में प्रस्तावित सभा भी आगे के लिए टाल दी गई है. ये सभा आज होनी थी.

 

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज ठाकरे और उनकी मांग का घर पर इलाज हो रहा है. दोनों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी आना जारी हैं. शनिवार को मुंबई में कोरोना के 465 नये मामले सामने आए और पांच लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या आज 562 रही. मुंबई में फिल्हाल 39 इमारतें ऐसी हैं, जिन्हें कोरोना के चलते सील किया गया है. हालाकि आज कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या आज ज़ीरो रही.