चांदपुरः प्रसव के दौरान महिला की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। निकट स्याऊ में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने अस्पताल पर कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दरअसल यह पूरा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्याऊ स्थित एशियन नर्सिंग होम का है। जहां प्रसव को लेकर नवनीत की पत्नी अभिलाषा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

 

परिजनों का कहना है कि उनको सुबह एंबुलेंस लाने को कहा गया। परिजनों ने चिकित्सकों से पूछा क्या बात हुई तो डॉक्टर बिजनौर जाने के लिए बात करने लगे और उचित जानकारी नहीं दे पाए। लोगों का जमावड़ा होता देख डॉक्टर और डॉक्टरनी मौके से फरार हो गये। मौके पर मौजूद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के कारण पुलिस ने एशियन नर्सिंग होम को सील कर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।