बिलासपुरः दहेज के खातिर महिला को प्रताड़ित करने का आरोपी गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा निवासी पूजा भदोही पत्नी अभिषेक सरकार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी करी 4 साल पूर्व उत्तराखंड के दिनेशपुर निवासी अभिषेक सरकार के साथ हुई थी शादी के समय मेरे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़के पक्ष वाले महिला को दहेज और लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे पर पूजा ने अपने परिवार की लोग लाज को देखते हुए पति सहित ससुरालियों के अत्याचारों को सहन करती रही हद तब हो गई जब 2 माह पूर्व पूजा को उसकी सास ससुर पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया तब पीड़िता न्याय के लिए कोतवाली पहुंची और पुलिस को नामजद तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख कर अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।