धामपुर: सम्मान समारोह का आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

धामपुर। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र धामपुर में वैक्सीनेशन कराने के लिए अस्पताल के स्टाफ द्वारा लोगों को सुविधा प्रदान करने पर भाजपाईयों ने स्मृति चिंह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही अस्पताल स्टाफ के द्वारा गंभीर बीमारी से झूझते हुए सरकार दिए लक्ष्य को समय से पूरा करने पर भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

मुख्य डाकघर स्थित पीएचसी के हाल में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिला प्रभारी हरिओम शर्मा, जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह बॉबी, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, अश्वनी कुमार, नगर पालिका परिषद धामपुर लोगों की सहिूलियत के लिए बनाए गए टीनशेड कार्य की प्रशंसा की। साथ ही स्टाफ को कोविड-19 टीकाकरण की सफलता पूर्वक 100 करोड़ पूरे होने पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष राज शर्मा, डा. प्रीति विश्नोई, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम एवं एलएचवी सहित समस्त स्टाफ को सम्मानित किया। इस अवसर पर रूपा रानी, ललित कुमार, मनीष चैहान, विवेक चैहान, मनीष चैहान, जबरन सिंह आदि शामिल रहे।