गजरौलाः जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के सौजन्य से मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में ई-मुस्कान डिजिटल लर्निंग प्रोजेक्ट का उद्धघाटन

 

विधान केसरी समाचार

 

गजरौला। जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के सौजन्य से गजरौला मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में ई-मुस्कान डिजिटल लर्निंग प्रोजेक्ट का उद्धघाटन जिलाधिकारी अमरोहा, पूनम पुलिस अधीक्षक अमरोहा व श्री चंद्रशेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा द्वारा फीता काटकर किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि आज मुझे मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह विद्यालय बहुत ही सुंदर है। सभी बच्चे बहुत अनुशासित है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोगेन्द्र सिंह और समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। और जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन ने जो म-डिजिटल लर्निंग क्लास शुरू की है वे उसके लिए बधाई के पात्र है। मेरा सभी अध्यापकों से कहना है कि आप बहुत मेहनत से कार्य करते है, और नन्हे मुन्हे बच्चों पर छोड़ते हो, बच्चे आपको कभी नही भूलेंगे।

सुश्री पुनम, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज के आधुनिक युग मे बहुत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद सफलता हासिल होती है। जो भी सीख लेंगे वो आपके काम आएगा। ई- मुस्कान डिजिटल लर्निंग प्रोजेक्ट से बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि फाउंडेशन 55 सरकारी विद्यालयों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य कर रही है जिसमे स्कूलों को सुंदर बनाने के हर प्रयास में जुड़ी हुई हैं।

इकाई प्रमुख, जुबिलेंट ने बताया कि हमारे समय मे कोई स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर नही होता था जो पुस्तकों में पढ़ लिया बस उसी से काम चलता था – आधुनिक समय मे शिक्षा में काफी बदलाव आया प्राइवेट स्कूल में अच्छी अच्छी सुविधाएं है, लेकिन अभी भी सरकरी विद्यालयों में ये सुविधाएं नही है इसी को देखते हुए फाउंडेशन द्वारा पचपन विद्यालयों में ई-डिजिटल लर्निंग क्लास शुरू की गई। इन सभी विद्यालयों में पिछले कई वर्षों से कार्य कार्य कर रहे है।

सुनील दिक्षित, निर्देशक , जनसंपर्क ने बताया कि जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन 20 वर्षो से मुस्कान परियोजना के तहत पचपन विद्यालयों में शिक्षा सुधार , बच्चों के बैठने की व्यवस्था व कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

जोगेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्वयं मेरा ट्रान्सफर प्राथमिक विद्यालय तिगरी में हुआ ।यहां की हालत बहुत खराब थी मुझे देख कर बहुत दुख हुआ। बच्चों में कोई अनुशासन नही था। मैंने मन लगाकर मेहनत की गांव से मदद मांगी। जुबिलेंट ने काफी सहयोग किया जिसका परिणाम आज आप देख रहे है । में लगातार बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करता रहता हूँ। बच्चे कई प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर मेडल ले चुके है। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ पृथी सिंह जी ने किया।

इस मौके पर जोगेन्द्र सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता चन्द्रपाल सिंह, कृपाल सिंह, पृथी सिंह, विपिन पंघाल, अजय सिद्धू, दीपक बेनीवाल, करमवीर सिंह, रीता यादव, रेखा रानी, श्वेता सक्सेना, पूजा रवि, डॉक्टर सुजिन्दर फोगाट, विकाश सिंह, बूंदी सिंह, अमरजीत यादव, नवनीत सिंह, शश्रेया वर्मा आदि उपस्थित थे।