प्रयागराजः जिला महिला व्यापार मंडल वा पूनम पार्लर के संयुक्त तत्वावधान में करवाचैथ वा सरगी मेले का आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

प्रयागराज। जिला महिला व्यापार मंडल और श्रीमती पूनम गुप्ता (उपाध्यक्ष महिला व्यापार मंडल) अपने प्रतिष्ठान पूनम पार्लर की तरफ से महिलाओं को करवाचैथ के सरगी समारोह का आयोजन 4 सी महर्षि दयानंद मार्ग रेडियो स्टेशन के पास किया ।
इस कार्यक्रम में जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन पल्लवी अरोड़ा महासचिव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। जबकि हिना खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमा अग्रवाल रागिनी चंदेल मुख्य सलाहकार पूनम गुप्ता पूनम पार्लर की संचालिका ने पूरे आयोजन में विशेष सहयोग किया ।

जिला उद्योग महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन ने बताया कि वो महिलाएं जो घरों से निकल कर व्यापार करने वाली महिलाएं है उन महिलाओं का भी स्टॉल्स लगाया गया था जुसमे शुद्ध नमकीन सामग्री एवं अचार वा साज सज्जा से जुड़े स्टॉल भी लगाए गया थे ताकि महिलाओं को निर्भर होने का बढ़ावा दिया जा सके। प्रोग्राम की आयोजक पूनम गुप्ता जी एवं महिला व्यापार मंडल द्वारा महिलाओं के लिए खास तौर पर विभिन्न वाउचर्स भी प्रदान किये गए और कई प्रकार के मनोरंजक खेल भी खिलाने का भी आयोजन किया गया।

इस आयोजन में शहर से सैकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया और इस दौरान महिलाओं द्वारा करवाचैथ रखने वाली महिलाओं को मेहंदी लगाई गई । और त्योहारो से सबंधित दर्जनों स्टॉल्स लगाया गया था जिसमे महिलाओं ने स्टॉल्स से त्योहारों से रिलेटिड सामानों की खरीदारी भी किया ।