अलीगढः थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल बरामद
विधान केसरी समाचार
अलीगढ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रघुवीरपुरी चैराहे से आगे वारहद्वारी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से अभियुक्त मौ0 शादाव पुत्र यामीन निवासी सराय हकीम नई आवादी ताना बन्नादेवी जिला अलीगढ़ को चोरी का एक मोबाइल रीयल मी-3 सहित गिरफ्तार किया । जिसके संबंध थाना बन्नादेवी पर मु0अ0स0 413ध्21 धारा 379ध्411 भा0द0वि पंजीकृत।