नजीबाबादः एआरपी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को सौपा ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। एआरपी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए जय करण यादव से बिजनौर उनके कार्यालय में मुलाकात कर एआरपी व संकुल शिक्षकों कि समस्याओं के संबंध मे एक ज्ञापन सौंपा। एआरपी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोबीन हसन के नेतृत्व में दिए गए मांग पत्र में एआरपी व संकुल शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, मानदेय तथा टैबलेट शीघ्र दिलाने, उन्हें अनावश्यक कार्यों मे ना लगाने आदि मांगे शामिल है। बीएसए ने 2-3 दिन मे मानदेय जारी करने तथा शेष मांगो के संबंध मे महानिदेशक को पत्र लिखने की बात कही। एआरपी के प्रतिनिधि मंडल में मोबीन हसन, तसलीम हमीदी, नवीन गौतम, विजेंद्र, रिजवान अहमद, अनुराग, इरशाद अहमद आदि शामिल रहे।