सैफनीः विपत्ति की घड़ी में निरंतर रक्तदान कर लोगों की मदद कर रहे हैं ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी के रक्तदाता
विधान केसरी समाचार
सैफनी। रक्तदान महादान होता है अगर आप की वजह से किसी की जिन्दगी बचती हैं।तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।आज भी बहुत लोग रक्तदान करने से ड़रते हैं। तो हमारा कृतव्य हैं कि हम लोगों को जागरूक करें।हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है।इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। निरंतर रक्तदान कर बेसहारा लोगों की मदद कर रहे निशुल्क रक्तदान ग्रुप ष्ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटीष् के संस्थापक समाजसेवी हकीम बादशाह खान को सूचना मिली कि रहमत जहां नामक महिला प्लेटलेट्स की कमी के चलते मुरादाबाद में भर्ती है।मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रुप मेंबर अमीर आलम तुरंत रक्तदान करने पहुंचे।दूसरी सूचना असलम नामक व्यक्ति की प्राप्त हुई।जो कि प्लेटलेट्स की कमी के चलते मुरादाबाद में भर्ती थे। व्यक्ति की दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्रुप मेंबर नदीम अहमद भी तुरंत रक्तदान करने पहुंचे।
तीसरी सूचना अरविंद नामक व्यक्ती की प्राप्त हुई।जो प्लेटलेट्स की कमी से जुझ रहे थे। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रुप मेंबर आकिब सैफी भी रक्तदान करने पहुंचे। चैथी सूचना अजहर नामक बच्चे की प्राप्त हुई जो कि दिल्ली स्थित नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती था। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रुप मेंबर शाने आलम ने दिल्ली जाकर रक्तदान किया।समस्त रक्तदाताओं द्वारा रक्त मिल जाने के उपरांत परिजनों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य फैजान किदवई ने बताया कि हमारे ग्रुप का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ निरंतर रक्तदान कर रहा है। हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है ।