जालौन: किसानों की खाद-बीज की समस्या को लेकर सपाईयों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

 

विधान केसरी समाचार

 

उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के नेतृत्व में जीवन बाल्मीकि, कैप्टन रमाशंकर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी, जमालुद्दीन पप्पू, वेदप्रकाश यादव, शबीउददीन, अजमत खान, सपा नेत्री कुसुम सक्सेना, संतोष कोरी जीनू, शैलेन्द्र श्रीवास, अनुरद्ध द्विवेदी, महेश विश्वकर्मा, वीरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र पाल राजपूत, अजीत, आरिफ खान आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को देते हुए बताया कि इस समय जब किसानों की बुआई का कार्य चल रहा है इसी बीच किसानों को खाद की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है किसान परेशान है लेकिन काला बाजारी चरम सीमा पर है तथा खाद को चैगुने दामों में बेचा जा रहा है इसके अतिरिक्त सरकारी टयूबवैल की कहीं बिजली तो कहीं मोटर खराबी के कारण बंद पड़े है।

 

सपा नेताओं ने कहा कि जिन्हें समय रहते ठीक नहीं करवाया गया तो किसानों को पलेवा एवं सिंचाई दोनों की दिक्कत आयेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को जल्द हल करवाया जाये अन्यथा की स्थिति में यदि किसान आंदोलन के लिए मजबूर होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।