अमरोहा: फरियादी की एक फोन कॉल पर तुरंत ले एक्शन- एसपी

 

विधान केसरी समाचार

अमरोहा। तेजतर्रार आईपीएस पूनम ने सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एसपी के औचक निरीक्षण से कोतवाली में खलबली मच गई। एसपी ने बारीकी से कोतवाली परिसर में मेस्क, रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक पूनम ने कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार सहित उप निरीक्षकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। गुरूवार को तेजतर्रार आईपीएस पूनम ने सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक कोतवाली मेे देख अधिनस्थो के होश उड़ गये। पुलिस अधीक्षक पूनम ने कोतवाली में मेस्क, रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, आंगतुक कक्ष, मालखाना, हवालात, थाना कार्यालय आदि का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान एसपी पूनम ने कोतवाल अरविंद कुमार को निर्देश दिए कि थाने में आए हुए सभी फरियादियों का सम्मान करें। अपराध छोटे हो या बड़े उस पर तुरंत एक्शन लेकर सख्त कार्रवाई करें।

 

उन्होंने थाने में प्रचलित अभिलेखों के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन करने एवं कराने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष रखने की बात कही। एसपी पूनम ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक पूनम ने निर्देश दिए कि बीट पर जाने वाली महिला आरक्षियों को बीट क्षेत्र में महिलाओं को जो जानकारियां देनी है, उनके बारे में ठीक से ब्रीफ किया जाए। ताकि मिशन शक्ति के इस चरण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके।