सीतापुरः लुटेरे में घर में घुसकर महिला को किया घायल

 

विधान केसरी समाचार

 

सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार को सशस्त्र बदमाश ने एक घर में घुसकर लूटपाट की। घर में मौजूद बुजुर्ग महिला ने जब लूटपाट का विरोध किया, तो लुटेरे ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। दिन दहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

रामकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला यादव कालोनी खूबपुर निवासी सावित्री यादव गुरुवार की सुबह घर का कचरा फेंकने घर से निकलीं थीं। इसी बीच घर का दरवाजा खुला पाकर एक लुटेरा घर में घुस गया। इधर सावित्री यादव जब कचरा फेंककर वापस घर में पहुंची, तब उन्हें घर में बदमाश मिला। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पातीं, बदमाश ने उन्हें दबोच लिया और एक कमरे मंे ले जाकर लूटपाट करने लगा। महिला ने जब विरोध जताया, तब बदमाश ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद जान से मार देने की धमकी देते हुए सोने की चेन व सोने की झुमकी लूट ली और मुंह न खोलने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। बदमाश के जाने के बाद महिला शोर मचा सकी, तब पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में रामकोट थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच की बात कह रही है। थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि घटना संज्ञान में है, तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

साइड स्टोरी–

 

यादव कालोनी की वारदात ने ताजा कि अगस्त की यादें

 

 

2 अगस्त को इसी तरह से अंजाम दी गई थी कलेक्ट्रेट कालोनी में वारदात

 

रामकोट थाना क्षेत्र के यादव कालोनी में हुई लूटपाट की वारदात ने अगस्त माह में शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की एक घटना की याद ताजा कर दी है। वजह यह है कि जिस तरीके से रामकोट क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है। ठीक इसी तरीके से शहर कोतवाली क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया था। हालांकि उस वारदात का राजफाश हो चुका है।
यहां बता दें कि 2 अगस्त को इसी तरह की वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट कालोनी परिसर में अंजाम दी गई थी।

 

यहां पर बदमाशों ने ट्रेजरी के सरोज मिश्रा की पत्नी को अकेला पाकर वारदात की थी। बदमाशों ने सरोज मिश्रा की पत्नी को घायल कर 11 लाख रुपयों की नकदी व 15 लाख रुपये कीमत के जेवर लूट लिए थे। हालांकि उस वारदात को पुलिस खुलासा कर चुकी है। वारदात में शामिल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी मोहम्मद फहीम आदि को पुलिस जेल भेज चुकी है। लेकिन ठीक दो माह बाद उसी तर्ज पर हुई लूटपाट ने सबको चैंका कर रख दिया है। क्योंकि कलेक्ट्रेट कालोनी की तरह ही रामकोट की यादव कालोनी में वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस जल्द से जल्द वारदात के राजफाश की बात कह रही है।