प्रयागराज: मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

 

विधान केसरी समाचार

 

लेड़ियारी/प्रयागराज। मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बृहस्पतिवार को शिवजियावन इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में शामिल क्षात्र क्षात्राओ केहाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित लिखे स्लोगन वाली दप्तिया वैनर हाथ मे लिया गया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्त राज ने फीता काट कर रैली को रवाना किया। उनहोंने ने कहा कि 18वर्षआयु वालो को मतदान का अधिकार है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे खुद मतदान करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।

शत प्रतिशत मतदान से ही अच्छे जन प्रतिनिधियों का चुनाव हो सकता है।मतदान महापर्व है इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। विद्यालय में उपस्तिथ अनेक शिक्षकों ने भी मतदाता जागरूकता के लिए क्षात्र क्षात्राओ को सम्बोधित किया ।इस मौके पर लेड़ियारी प्रधान रवि सिह व विद्यालय के समस्त स्टाफ व क्षात्र क्षात्राएं उपस्तिथ रहे ।