बिलासपुर: बच्चे पैदा न होने के कारण पति पत्नी ने शादी का बंधन तोड़ा

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलासपुर । नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी बाबू खान की पुत्री नदीमा की शादी 2 वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही बदलू खां के बेटे नदीम के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार की गई थी शादी के समय दोनों सहमत थे पर 2 साल बीतने के बाद जब कोई संतान का जन्म नहीं हुआ इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ा कि कई बार मोहल्ले के सम्मानित लोगों को बीच में पढ़कर समझौता कर आना पड़ा पर वह समझौता भी ज्यादा दिन चल नहीं सका और 20 अक्टूबर को दोनों पक्षों में बैठकर सम्मानित लोगों के साथ में तय कर लिया कि हम दोनों पति पत्नी एक साथ नहीं रह सकते इससे यह कि दोनों को अलग ही रहने में भलाई है और ऐसा ही हुआ तेल लड़की पक्ष ने लड़के को दिया हुआ दहेज में सारा सामान अपना वापस ले लिया और दोनों के रिश्ते जुदा हो गए दोनों पक्षों ने कोतवाली में बैठकर समझौते नामे पर हस्ताक्षर कर दिए जिन्होंने शादी में निकाह के समय साथ जीने मरने की जिंदगी भर की कसमें खाई थी वह रिश्ता पल भर में बिगड़ गया।