मऊ: निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से समस्याओं होगा निस्तारण
विधान केसरी समाचार
मऊ। यूपीसीडा चेयरमैन मयूर माहेश्वरी के निर्देशन में उद्धमियों के सुविधा के बावत गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में उद्यमिता विकास एवं प्रोत्साहन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में हुई गोष्ठी में यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक के.एन. श्रीवास्तव ने कहा सरकार उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत है। अब कोई भी उद्यमी विभागीय पोर्टल पर अपनी समस्या रख सकता है। कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बीच औद्योगिक इकाइयों को फिर से शुरू करना है। नए उद्योग व निवेश के लिए काम होना है। उन्होंने बताया कि यूपीसीडा प्राधिकरण की 21 नई सेवाओं को सम्मिलित करने के साथ अब 20 विभागों द्वारा निवेश मित्र के माध्यम से प्रदान की जा रही ऑनलाइन सेवाओं की कुल संख्या 146 हो गई है। नई सेवाएं आवेदन व भुगतान नए उत्पादों को सम्मलित, परियोजना परिवर्तन लीज डीड निष्पादन एवं पंजीकरण, निस्तारीकरण के उपरांतए भूखंड की बहाली, आवंटी की मृत्यु के बाद कानूनी उत्तराधिकारी की मान्यता प्राप्त करने, फर्म कंपनी के पुनर्गठन अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन, भूखण्ड हस्तांतरण, अतिरिक्त इकाई की स्थापना, भूखंड को किरायेदारी पर देने, परियोजना की स्थापना के लिए समयविस्तरण, वित्तीय संस्थान के पक्ष में गिरवी रखने की अनुमति, वित्तीय संस्थान के पक्ष में दूसरा प्रभार के निर्माण की अनुमति, संयुक्त बंधक की अनुमति, वित्तीय संस्था को लीज, डीड का हस्तांतरण, उत्पादन शुरू करने के लिए प्रमाण पत्र जारी कराने, भूखंड के समर्पण और वापसी योग्य राशि की वापसी, बकाया भुगतान की जानकारी हेतु आवेदन, पूर्ण भुगतान पश्चात अदेयतन प्रमाण पत्र जारी कराने, आवंटी को पट्टाविलेख सौपने, आरक्षित धनराशि का ऑनलाइन, देय राशि का ऑनलाइन भुगतान की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। इस अवसर पर सत्यवान मिश्रा, विनोद कुमार पांडेय, अनमोल राय, कन्हैया जायसवाल, राजीव सिंह, अशोक सिंह, गोपाल साहू, अनुज कुमार समेत दर्जनों उद्यमी रहे।