मेरठ: भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर किया रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण

 

विधान केसरी समाचार

 

मेरठ । भारतीय जनता पार्टी से मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर के 41वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इंजहार करते हुए मेरठ दक्षिण विधानसभा के जागृति विहार मण्डल के जागृति विहार सेक्टर 3 स्थित कम्यूनिटी हॉल एवं देहात मण्डल के ग्राम जुर्रानपुर, भूडबराल व फफूण्डा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष विभाग के चिकित्सक डा0 विजय, विकास अहलावत, दीपक कुमार, राहुल सिंह, देवेन्द्र कुमार, रश्मी बिष्ट, प्रिया शर्मा, प्रीति कौशिक द्वारा रक्तदान करवाया गया। मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उपरान्त विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

 

रक्तदान शिविर में लगभग 200 यूनिट रक्तदान किया गया। उपरान्त सभी स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ नीम, बरगद बेलपत्र, अमरूद सहित फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक सोमेन्द्र तोमर के जन्मदिन पर खुशी जाहिर करते हुए उनकों जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।

 

इस दौरान पार्षद सचिन त्यागी, समीर चैहान, अरूण नागर, अंकित विकल, अमरजीत चैधरी, राहुल कसाना, मनीष शर्मा, सांगा ठाकुर, रोहति गुर्जर, अमित शर्मा, योगेश सैनी, नीरज शर्मा, अनिल शर्मा, कुशल गिरी, अभिषेक ठाकुुर, विकास शर्मा, अमरीश चपराना, विनोद गुर्जर, रजनीश पंवार, हर्षित त्यागी, सुमित भड़ाना, रोबिन भड़ाना, अमित भड़ाना, गौरव भड़ाना, बाली गुर्जर, सुजीत भड़ाना, ग्राम प्रधान दारा सिंह, बिजेन्द्र भड़ाना, दिनेश भड़ाना, सुनील मास्टर, देहात मण्डल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, ग्राम प्रधान अरूण विकल, ज्ञानेन्द्र विकल, राहुल गुर्जर, सचिन गगोल, सोनू शर्मा, नरेन्द्र विकल, ज्ञानेन्द्र विकल, संजय शर्मा, सचिन प्रधान, पूर्व प्रधान विजय प्रधान, ग्राम प्रधान विपिन कुमार, नवीश कसाना, विकास भड़ाना, ललित प्रधान, धमेन्द्र प्रधान, मुनेन्द्र भड़ाना, अंकुर कसाना, कुढे प्रधान, अंकित बसौया आदि मौजूद रहें।